Cheetah Project In MP: कूनो नेशनल पार्क में पहली बार पर्यटकों को नजर आया चीता
HIGHLIGHTS
- देखकर खुश हुए पर्यटक
- इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ वीडियो ।
Cheetah Project in MP: श्योपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों को पहली बार चीते का दीदार हुआ है। इसे लेकर दूसरे पर्यटक बेहद उत्सुक हो उठे। खुले जंगल में टहलते हुए दिखे नर चीते पवन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
बताया गया है कि सोमवार को कुछ पर्यटक कूनो नेशनल पार्क में घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान उन्हें नर चीता पवन टहलते हुए दिखा। जब उन्होंने गाड़ी रोककर पवन के फोटो क्लिक करना शुरू किया। तो कुछ ही देर बाद चीता पवन जंगल में बैठ गया। इसका वीडियो बनाकर वन कर्मी और पर्यटकों ने इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर शेयर किया है। वीडियो आज मंगलवार को वायरल हो रहा है। इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि दो चीते कूनो के खुले जंगल में है। जिन्हें पर्यटकों ने टहलते हुए देखा है। चीते कहीं भी घूमते हुए मिल सकते हैं। सभी शावक और चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं।