महतारी वंदन योजना के पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी, 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्‍ट, पुरुषों ने भी भरे फार्म"/> महतारी वंदन योजना के पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी, 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्‍ट, पुरुषों ने भी भरे फार्म"/>

महतारी वंदन योजना के पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी, 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्‍ट, पुरुषों ने भी भरे फार्म

रायपुर। Mahtari Vandan Yojana: छत्‍तीसगढ़ सरकार की बहुप्रतीक्षित महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेशभर की 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं को मिलेगा। जबकि 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्‍ट कर दिए गए। महतारी वंदन योजना की पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। अब पांच मार्च को स्वीकृति पत्र जारी होगा। जांच में पाया गया कि बड़ी संख्‍या में पुरुषों ने भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेशभर से अंतिम तिथि तक कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्‍त हुए। दावा के बाद विभाग ने 70 लाख 14 हजार 581 को सही पाया। जबकि 11771 आवेदन रिजेक्ट हुए।

महिला दिवस पर जारी होगी महतारी वंदन की पहली किस्त

आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली किस्त जारी होने की उम्मीद है। प्रदेशभर में रायपुर से सबसे अधिक 5,35,835 आवेदन जमा हुए थे, जिसमें से 430 निरस्त हुए हैं। सबसे अधिक बालाेद के 907 आवेदन निरस्त हुए हैं। यहां से 2,53,590 आवेदन जमा हुए थे। सबसे कम 26 आवेदन दंतेवाड़ा जिले के निरस्त हुए हैं। यहां से 54,927 आवेदन जमा हुए थे।

बताते चलें कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक मार्च से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष और उससे ऊपर की आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश की समस्त पात्र विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिला को इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जाने का प्रविधान है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में राशि जारी की जाएगी। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी।

2,40,582 महिलाओं के खाते आधार से नहीं लिंक

महतारी वंदन के लिए आवेदन करने वाली 2,40,582 महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है। इससे महिलाएं पहली किस्त से वंचित हो सकती हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि आधार से खातों को लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है। यदि पहली किस्त नहीं आती है तो आधार से खाता लिंक होने पर अगले माह से उन्हें लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

छत्‍तीसगढ़ में कहां मिले कितने आवेदन, जानिए जिलेवार आंकड़े

जानकारी के अनुसार बालोद जिले से 252683, बालोदा बाजार 330901, बलरामपुर 194182, बस्‍तर 194182, बेमेतरा 254836, बीजापुर 38587, बिलासपुर 426587, दंतेवाड़ा 54901, धमतरी 236071, दुर्ग 404670, गरियाबंद 183914, गौरेला पेंडा-मरवाही 96167, जांजगीर-चांपा 291440, जशपुर 232816, कबीरधाम 255341, कांकेर 185049, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान 117231, 141360, कोरबा कोरिया 60021, महासमुंद 325962, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर 101546, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी 82529, मुंगेली कोंडगांव 295405, 214452, नारायणपुर 27811, रायगढ़ 306931, रायपुर 535405, राजनांदगांव 258633, सक्ती 199987, सारंगढ़ बिलईगढ़ 190735, सुकमा 52411, सूरजपुर 217523, सरगुजा 233379 से आवेदन स्वीकृत हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button