Irfan Pathan: ईशान किशन-श्रेयस अय्यर संग भेदभाव पर इरफान पठान नाराज, हार्दिक पंड्या के कॉन्ट्रैक्ट पर उठाए सवाल
HIGHLIGHTS
- BCCI ने सालाना सेंट्रल अनुबंध का किया एलान
- बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ईशान और श्रेयस बाहर
- ईशान और अय्यर के सपोर्ट में इरफान पठान उतरे
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Irfan Pathan, BCCI Annual Contract: हार्दिक पंड्या आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 मैच के दौरान टखने में चोट लगने के कारण हार्दिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि उन्होंने IPL की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह क्रुणाल पंड्या और ईशान किशन के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
ईशान-श्रेयस बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
इस बीच BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को जारी किया। जिसमें हार्दिक पंड्या को ग्रेड ए अनुबंध मिला है। वहीं, ईशान और श्रेयस को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। हार्दिक से अधिक मैच इन दोनों खिलाड़ियों ने खेले हैं। रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर बोर्ड ने यह एक्शन लिया है। वहीं, हार्दिक पंड्या भी लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं की गई।
इरफान पठान ने ट्वीट कर अय्यर-किशन का किया सपोर्ट
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उम्मीद है कि वे मजबूती से वापसी करेंगे। अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर व्हाइट गेंद वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए। अगर यह सभी पर लागू नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएगा।