छत्‍तीसगढ़ में रोज 840 वाहन चालक तोड़ रहे यातायात नियम, रायपुर में सबसे अधिक कार्रवाई और जुर्माना वसूली"/>

छत्‍तीसगढ़ में रोज 840 वाहन चालक तोड़ रहे यातायात नियम, रायपुर में सबसे अधिक कार्रवाई और जुर्माना वसूली

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Traffic Break in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में सड़क पर होने वाली मौतों को रोकने यातायात पुलिस लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने का काम कर रही है फिर भी वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ने में पीछे नहीं है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेशभर में रोज 840 वाहन चालक यातायात के नियमों को तोड़ रहे है।

यातायात पुलिस ने इन चालकों से उनसे 23 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माने की वसूली की है। वर्ष 2023 के दौरान यातायात पुलिस ने कुल पांच लाख 58961 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर जिले में एक लाख 532 लोगों से आठ करोड़ रुपये जुर्माना वसूले गए है। यह प्रदेश में कुल वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का करीब 19 प्रतिशत है।
 

राज्य पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के दौरान सबसे ज्यादा रायपुर जिले में कार्रवाई और जुर्माना वसूली की गई। वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग, तीसरे स्थान पर रायगढ़ और इसके बाद तीसरे स्थान पर बिलासपुर और पांचवे स्थान पर कोरबा जिला शामिल है। सबसे कम ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में नारायणपुर जिले में 606 वाहन चालक शामिल हैं।उनके दो लाख 52000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

अक्टूबर में सबसे ज्यादा कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन के दौरान लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का चालक पालन नहीं करते है। बाजार से लेकर हर चौक-चौराहे में भीड़ होने के कारण ही चालानी कार्रवाई होती है। ऐसे में अक्टूबर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए चालक पकड़े गए है। अक्टूबर 2023 के दौरान 87766 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 53 लाख 40270 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।इसमें सबसे ज्यादा 15321 वाहन चालक रायपुर जिले के शामिल है।

रायपुर में रोज 303 चालान

यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मैन्युअल चालानी कार्रवाई नहीं होने के कारण अधिकांश लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे है। लेकिन चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान के जरिए कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी वाहन चालक किसी तरह बचकर निकलने के प्रयास में ट्रैफिक नियम तोड़ रहे है।

जिले में रोजाना औसतन 303 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख 26794 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। हालांकि इससे कही अधिक लोग वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ रहे है। लेकिन, नाम-पता और मोबाइल नंबर गलत होने के कारण ई-चालान की वापसी के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

एआइजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने कहा, ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पकडे़ गए वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जा रहा है।इसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई रायपुर जिले में की गई है।प्रदेश में रोज 840 वाहन चालक नियम तोड़ रहे है।

फैक्ट फाइल

जिला चालान जुर्माना राशि

रायपुर-110532 -82779650

दुर्ग- 49708 – -16685100

रायगढ़-47745 -16166000

बिलासपुर-34756 -12204800

कोरबा-25054 -9478400

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button