Conversion Law In CG: मतांतरण करने से पहले भरना होगा फार्म, दो माह पहले कलेक्टर को देनी होगी सूचना, धर्म स्वतंत्र विधेयक को लेकर मसौदा तैयार
राज्य ब्यूरो, रायपुर। प्रदेश में मतांतरण को रोकने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा के वर्तमान सत्र में नया कानून लाने वाली है। राज्य सरकार के प्रस्तावित धर्म स्वतंत्र विधेयक को लेकर पूरा मसौदा तैयार कर लिया गया है। हालांकि, विधानसभा में पेश किए जाने से पहले इसमें कुछ संशोधन किए जा सकते हैं। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित विधेयक के तहत यदि प्रदेश का कोई व्यक्ति मतांतरण करना चाहता है तो उसे कम से कम 60 दिन पहले व्यक्तिगत विवरण के साथ फार्म भरकर कलेक्टर के पास जमा करना होगा।
उनके निर्देश पर पुलिस मतांतरण के पीछे के वास्तविक इरादे, कारण और उद्देश्य का आकलन करेगी। इसी तरह मतांतरण समारोह का आयोजन करने वाले व्यक्ति या संस्था को भी इसी तरह से कम से कम एक महीने पहले फार्म भरकर देना होगा। किसी चीज का दुरुपयोग करके, बलपूर्वक, अनुचित प्रभाव दिखाकर, जबरदस्ती, प्रलोभन या धोखा देकर किसी से शादी करके भी मतांतरण नहीं किया जा सकता है। यदि कलेक्टर को इसकी सूचना मिलती है तो वह इस तरह के मतांतरण को अवैध करार देंगे। मतांतरण के बाद व्यक्ति को 60 दिनों के अंदर एक और घोषणा पत्र भरना होगा और सत्यापन के लिए कलेक्टर के सामने खुद को पेश करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो मतांतरण को अवैध माना जाएगा। कलेक्टर की ओर से मतांतरण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एक रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा।