Today in Raipur: महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की पहल, रविशंकर वार्ड में निश्शुल्क सिलाई-कढ़ाई की क्लास
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। बुधवार 2 अगस्त को भी शहर में कई धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।
स्वावलंबी बनने का सपना देख रही महिलाओं के लिए जरूरी खबर। दरअसल, राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद और एमआइसी सदस्य आकाश तिवारी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सराहनीय पहल की है। उन्होंने सेवा सदन पार्षद कार्यालय में निश्शुल्क सिलाई एवं कढ़ाई की क्लासेस की शुरुआत की है। 105 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके जरिए एक्सपर्ट महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग देंगी। प्रतिदिन दो-दो घंटे की कक्षाएं संचालित होगी।
विभागीय परीक्षा का आज अंतिम दिन
छत्तीसगढ़ शासन के गृह-सी विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा एक अगस्त से आठ अगस्त तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजधानी रायपुर के शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार में होगी। परीक्षा के लिए महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 56 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। रायपुर संभाग आयुक्त डा संजय अलंग ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में विभिन्न विभागों के परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सूचित करने के निर्देश संभाग आयुक्त ने जारी किए हैं।