Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने में शीर्ष दस में शामिल छत्तीसगढ़, जानिए अब तक बनाए कितने कार्ड"/> Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने में शीर्ष दस में शामिल छत्तीसगढ़, जानिए अब तक बनाए कितने कार्ड"/>

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने में शीर्ष दस में शामिल छत्तीसगढ़, जानिए अब तक बनाए कितने कार्ड

HIGHLIGHTS

  1. 1.96 करोड़ कार्ड के साथ दसवें स्थान पर
  2. उत्तर प्रदेश पहला तथा मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर
  3. प्रदेश में 60 लाख हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। Ayushman Card Update: देश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। कार्ड बनाने में शीर्ष दस में छत्तीसगढ़ शामिल है। 1.96 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ दसवें स्थान पर है। 4.83 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ उत्तर प्रदेश सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर है। इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र क्रमशः 3.78 करोड़ और 2.39 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

एबी-पीएमजेएवाइ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा कार्यान्वित की जा रही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है। रायपुर में साढ़े तीन लाख समेत प्रदेशभर में अभी भी करीब 60 लाख हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित है।

आयुष्मान योजना में एपीएल परिवार को 50 हजार तथा बीपीएल कार्डधारक परिवार को पांच लाख तक निश्शुल्क इलाज मिलता है। राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत दस लाख तक करने की घोषणा की है। आयुष्मान कार्ड सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में भी मान्य है। प्रदेश में 1061 शासकीय संस्थानों और 561 निजी अस्पतालों में निश्शुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

स्वास्थ्यकर्मी पहुंच रहे घर-घर

केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के बाद अधिकारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अब गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 जनवरी तक शत-प्रतिशत लोगों को शासन की ओर से मिलने वाले पांच लाख रूपये तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब हितग्राही अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं निश्शुल्क बना सकते हैं। प्रदेश में 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक 9934 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

आयुष्मान भारत योजना स्टेट नोडल एजेंसी के उपसंचालक डा. खेमराज सोनवानी ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ लोगों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। 26 जनवरी तक शत-प्रतशित आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

फैक्ट फाइल

10055924 महिलाओं का बना कार्ड

9638256 पुरूषों का बना कार्ड

505 अन्य का बना कार्ड

जिलेवार बने कार्ड के आंकड़े

रायपुर- 1726563

दुर्ग- 1312138

जांजगीर-चांपा-1225085

राजनांदगांव-1182158

रायगढ़-1169478

बिलासपुर-1154441

बलौदाबाजार-भाटापारा- 1064944

महासमुंद- 825979

कोरबा- 811712

बालोद- 722077

धमतरी- 712186

जशपुर- 706025

सरगुजा- 670591

बेमेतरा- 639384

बलरामपुर-रामनुजगंज- 623989

बस्तर-कांकेर- 599309

मुंगेली- 588655

सूरजपुर- 575033

कबीरधाम- 561528

बस्तर- 532870

गरियाबंद- 523614

कोंडगांव- 395443

कोरिया- 330106

दंतेवाड़ा- 165204

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 154743

बीजापुर- 133460

सुकमा- 132405

नारायणपुर- 99902

सारंगढ़-बिलाईगढ़- 95203

सक्ती- 65304

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भाटापारा- 56726

मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी- 55807

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई- 53011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button