भोरिंग को मिली करीब 35 लाख रूपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात

संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
महासमुंद। ग्राम पंचायत भोरिंग में करीब 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
सोमवार की शाम ग्राम पंचायत भोरिंग में विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य सत्यभान जेंड्रे, सरपंच श्रीमती उषा राजेश साहू, वेदप्रकाश साहू, देवनारायण साहू, गिरधर आवड़े, अश्वनी गिलहरे, राकेश टंडन, मानिक साहू, दिलीप चंद्राकर, राजेश साहू, राजेश चंद्राकर मौजूद थे। पूजा-अर्चना पश्चात संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता की आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में समान रूप से विकास की गंगा बह रही है। भूपेश सरकार की मंशानुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानो की सरकार है, जो लगातार किसानो की खुशहाली, समृद्धि, विकास के लिए काम कर रही है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना के तहत किसानों का कर्ज माफ किया गया। किसानों की सिंचाई कर की माफी की गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप सरपंच पुष्पा तेजराम साहू, भगवती मनोज साहू, शिशुपाल बर्मन, मनीष साहू, अमरीका हेमधर आवड़े, सुरूज ढीढी, रेखा ढीढी, श्याम बाई निर्मलकर, कविदास सोनवानी, खोरबाहरा राम साहू, हरिराम साहू, भारत साहू, पंचूराम यादव, छेरकू राम यादव, देवनारायण साहू, कार्तिक यादव, राजकुमार यादव, प्रवीण सेन, संतोष सेन, रूपेंद्र सेन, प्रकाश सेन, अशोक जलछत्री, झाडूराम साहू, रतनू साहू, विष्णु साहू, खेमू राम साहू, लिखन साहू, बाहरू साहू, जगमोहन विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, अभिनव साहू, शांतिलाल साहू, प्रांजल साहू, लुकेश साहू, भागी साहू, नूतन साहू, बलराम साहू, दिलीप साहू, भगवती साहू आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button