CG News: छत्तीसगढ़ में 27.80 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन, रायपुर सबसे आगे
रायपुर Jal Jeevan Mission in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निश्शुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक 27.80 लाख से अधिक परिवारों में घरेलू नल कनेक्शन लगाया जा चुका है, जबकि 50 लाख 12 हजार 134 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के 39 हजार 113 स्कूलों, 37 हजार 501 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 15 हजार 614 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केंद्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
टाप-3 में यह जिले
छत्तीसगढ़ का रायपुर जिला सर्वाधिक एक लाख 41 हजार 471 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में सबसे आगे है। इसी तरह जांजगीर-चांपा जिला एक लाख 41 हजार 188, महासमुंद जिला एक लाख 36 हजार 342 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल
जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम और अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
जिलों में नल कनेक्शन की यह स्थिति
1. धमतरी जिला- 01 लाख 29 हजार 469
2. रायगढ़ -01 लाख 25 हजार 061
3. कवर्धा-01 लाख 22 हजार 107
4. बिलासपुर- 01 लाख 21 हजार 211
5. बलौदाबाजार-भाटापारा में 01 लाख 19 हजार 841
6. दुर्ग -01 लाख 15 हजार 048
7. मुंगेली में 01 लाख 13 हजार 345
8. राजनांदगांव जिला 01 लाख 11 हजार 692 नल कनेक्शन
9. बेमेतरा- 01 लाख 11 हजार 575
10. बालोद- 01 लाख 11 हजार 388
11. सक्ती -01 लाख 5 हजार 215
12. गरियाबंद-88 हजार 620
13. बलरामपुर- 86 हजार 759
14. जशपुर- 85 हजार 377
15. सरगुजा- 83 हजार 834
16.कोरबा-84 हजार 111
17. सूरजपुर- 78 हजार 233
18. बस्तर-79 हजार 353
19. कोंडागांव- 74 हजार 483
20. कांकेर-72 हजार 538
21. सांरगढ़-बिलाईगढ़-58 हजार 039
22.खैरागढ़-छुईखदान-गंडई- 47 हजार 993
23. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 42 हजार 634
24. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-37 हजार 796
25. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 29 हजार 814
26. सुकमा- 29 हजार 695
27. कोरिया- 27 हजार 680
28. बीजापुर- 26 हजार 130
29. दंतेवाड़ा-24 हजार 966
30 . नारायणपुर- 17 हजार 630