Raipur News: गोविंदनगर में चापर लहराते बदमाश ने फैलाई दहशत, तीन लोगों पर हमले के बाद गिरफ्तार
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिविल लाइन इलाके के गोविंदनगर में रविवार को दिनदहाड़े एक बदमाश ने जमकर आंतक मचाया। चापर (मांस काटने वाला औजार) लहराते हुए बदमाश ने न केवल महिलाओं को धमकाया, बल्कि सामने आए एक सिविल इंजीनियर समेत तीन लोगों पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया।
बदमाश के इस हरकत का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकार्ड कर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मौदहापारा निवासी फिरोज खान उर्फ संजू को चापर के साथ दबोच लिया। चापर के हमले में घायल तीनों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नशे में राहगीरों पर किया हमला
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मौदहापारा का आदतन बदमाश फिरोज खान उर्फ संजू रविवार शाम पांच बजे हाथ में चापर(लोहे का धारदार हथियार) लहराते हुए गोविंदनगर इलाके में करीब 15 मिनट तक घूमता रहा। इस दौरान उसने आसपास मौजूद लोगों को चापर दिखाते हुए मारने की धमकी देकर डरा रहा था। इसी बीच बदमाश ने सिविल ठेकेदार और गोविंदनगर गुरुद्वारा के सचिव मनिंदर सिंह समेत तीन लोगों पर चापर से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में आरोपित संजू उर्फ फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश ने गोविंदनगर निवासी पेशे से सिविल कांट्रेक्टर मनिंदर सिंह रतराज समेत एक ड्राइवर और चौकीदार के सीने, सिर,पैर और हाथ पर हमला किया था। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर है।
फैल रहा सूखे नशे का कारोबार
राजधानी में शराब के साथ ही सूखा नशा टेबलेट और गांजा का धंधा तेजी से फैल रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद सूखा नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। सूखे नशे में चूर आदतन बदमाश फिरोज खान ने रविवार को जिस तरह से गोविंदनगर में सरेआम चापर लहराकर तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया। उससे इलाके के रहवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।