IND Vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित की टीम, ध्रुव जुरेल नया चेहरा
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG Test Series: बीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी और ईशान किशन को बाहर रखा गया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को स्क्वॉड में मौका मिला है।
25 जनवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का एलान किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं है। शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में तूफानी गेंदबाजी की थी। उन्हें हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जसप्रीत बुमराह-सिराज की वापसी
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। आवेश खान और मुकेश कुमार टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट, मार्क वुड।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, हैदरबाद
दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, धर्मशाला