IPL 2024 LSG Vs PBKS: लखनऊ से उनके घर में शनिवार को खेलेगी पंजाब, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम 11 टीम"/>

IPL 2024 LSG Vs PBKS: लखनऊ से उनके घर में शनिवार को खेलेगी पंजाब, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम 11 टीम

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 LSG vs PBKS Match Preview: आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला शनिवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लखनऊ को भी राजस्थान के खिलाफ मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मोहसिन खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने अपने 11 ओवरों में 129 रन लुटवा दिए थे।

पंजाब की बात करें तो हरप्रीत बरार ने चिन्नस्वामी में स्पिनरों के लिए दूसरा सबसे किफायती स्पेल डाला। लेकिन अर्शदीप सिंह और सैम कुरेन का बेंगलुरु में काफी खराब प्रदर्शन था। 44 गेंदों में 58 रन बनाने के बाद केएल राहुल को अपनी टीम को जीत दिलानी चाहिए थी। उपकप्तान निकोलस पूरन ने भी शानदार 64 रन बनाए, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला पाएं। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन को अपने जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो से ज्यादा समर्थन की उम्मीद होगी। जो इस सीजन अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 पिच रिपोर्ट (IPL 2024 LSG Vs PBKS Pitch Report)

लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस मैदान पर बॉल बैट पर रुककर आती है। जिस कारण बैट्सैमन को खेलने में परेशानी होती है। इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को ज्यादा नहीं मिलते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (IPL 2024 LSG Vs PBKS Head To Head Record)

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। जिसमें लखनऊ दो मैच जीतकर आगे है। वहीं, पंजाब को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

 

 

 

 

 

 

पंजाब किंग्स
3 मैच खेले गए 3
2 जीत 1
1 हार 2
0 कोई परिणाम नहीं 0
257 उच्चतम स्कोर 201
159 सबसे कम स्कोर 133

इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड

मैच खेले- 7

जीत- 3

हार- 3

कोई परिणाम नहीं- 1

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की- 2

रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की- 1

उच्चम स्कोर- 193

न्यूनतम स्कोर- 108

इकाना स्टेडियम में पंजाब का रिकॉर्ड

मैच खेले- 1

जीत- 1

हार- 0

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की- 0

रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की- 1

उच्चम स्कोर- 161

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।

पंजाब किंग्स स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 LSG Vs PBKS Probable Playing 11)

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहम्मद खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 किंग्स ड्रीम 11 टीम (IPL 2024 LSG Vs PBKS Dream11 Team)

विकेटकीपर- केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन

बल्लेबाज- शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डिकॉक

ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन

गेंदबाज- कगिसो रबाडा, नवीन-उल-हक, हरप्रीत बरार

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब आईपीएल 2024 ड्रीम 11 टीम 2

विकेटकीपर- केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, क्विंटन डीकॉक, जितेश शर्मा

बल्लेबाज- शिखर धवन (उपकप्तान)

ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, सैम कुरेन

गेंदबाज- कगिसो रबाडा, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, नवीन-उल-हक

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन बेस्ट स्कोर 100/50 4/6
केएल राहुल 25 948 103* 2/7 77/36
क्विंटन डिकॉक 20 655 140* 1/4 58/31
मार्कस स्टोइनिस 27 567 89* -/3 35/40
दीपक हुडा 28 561 59 -/4 41/22
निकोलस पूरन 16 422 64* -/3 30/30

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button