Raipur Crime News: एप डाउनलोड कराकर ठग ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 1.51 लाख रुपये, मामला दर्ज
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। क्रेडिट कार्ड शुरू करने का झांसा देकर शातिर ठग ने एक कंपनी के संचालक से 1.51 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर न्यू राजेंद्रनगर पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कृष्णानगर, देवपुरी निवासी कुलदीप महेंद्र (48) देवदीप सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक है।
18 अक्टूबर, 2023 की दोपहर 1.30 बजे उनके मोबाइल पर 6289576989, 8981438358 से फोन आया। काल करने वाले ने कहा कि आपका आइसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड नया है। उसे चालू करने के लिए वाट्सएप कर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने कहा। उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर ठग ने जैसा कहा, वैसा ही कुलदीप करते गए। कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 1.51 लाख रुपयें का ट्रांजेक्शन हो गया।
वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर कंपनी के खाते से 1.70 का आहरण
शहर की एक कंपनी में संचालित 180 वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन करके फास्ट टैग के नाम पर 1.70 लाख रुपये का आहरण करने का मामला सामने आया है। अग्रवाल ग्लोबल इंफ्राटेक प्रालि तेलीबांधा के एजीएम मैकेनिकल गोपाल वर्मा (49) की शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपित नरेंद्र कुमार निषाद के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज किया है।
फर्जी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन तैयार कर किया ठगी
तेलीबांधा थाना पुलिस के मुताबिक अग्रवाल ग्लोबल कंपनी की 80 गाड़ियों का फास्ट टैग का काम जिंका लाजिस्टिक साल्यूशन प्रालि से होता है। कंपनी के कर्मचारी नरेंद्र कुमार निषाद ने 80 गाड़ियों के साथ 100 अन्य फर्जी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन तैयार कर फास्ट टैग कराने के नाम पर कंपनी के खाते से 1.70 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया।