Coal Scam Case: विधायक देवेंद्र यादव समेत नौ की जमानत पर फैसला आज, दो निलंबित IAS, नेता सहित कारोबारी जेल में हैं बंद
रायपुर। बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले (Coal Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आए भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत नौ आरोपितों की अग्रिम जमानत पर शनिवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत फैसला सुनाएंगे। इस बार भी आरोपितों के कोर्ट में पेश नहीं होने पर जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता है।
बता दें कि कोयला घोटाला मामले में देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय समेत नौ लोगों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। इस मामले में ईडी की गिरफ्त में आए दो निलंबित आइएएस समेत कई कारोबारी और नेता रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।
इन पर है आरोप
कोयला घोटाले मामले में ईडी ने निलंबित आइएएस रानू साहू और समीर विश्नोई के अतिरिक्त निखिल चंद्रकार, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नारायण साहू और मनीष उपाध्याय को आरोपित बनाया है।