IND Vs SA 2nd Test Day-1: दूसरे टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे, भारत टीम 36 रन से आगे
HIGHLIGHTS
- साल 2024 का पहला मुकाबला खेल रही टीम इंडिया
- पहले टेस्ट में हुई थी करारी हार
- केपटाउन में हो सकती है बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा
एजेंसी, केपटाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 153 रन बनाकर 98 रनों की बढ़त ले ली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का स्कोर 3 विकेट खोकर 62 रन है।
पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास 36 रनों की बढ़त है। सेंचुरियन में पहले टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी।
पहले दिन का गेम खत्म होने कर अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। एडन मार्करम (36) और डेविड (7) रन पर नाबाद लौटे। दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। डीन एल्गर 12 रन बनाकर आउट हुए। टोनी और ट्रिस्टन एक-एक रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, स्टब्स, डेविड बेडिंगघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, महाराज, लुंगी एनगिडी, और नांद्रे बर्गर।