ICC WTC Date 2024-2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख का हुआ एलान, कब और किस मैदान पर होगा मैच

ICC World Test Championship: लंदन का लॉर्ड्स स्टेडियम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करेगा। फाइनल अंक तालिका का टॉप-2 टीमों के बीच होगा। टीम इंडिया 68.2% प्वाइंट्स के साथ टेबल पर शीर्ष पर है।

HighLights

  1. लॉड्स स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल।
  2. टीम इंडिया दो बार फाइनल में पहुंची है।
  3. भारत और ऑस्ट्रेलिया फिर रेस में आगे।

खेल डेस्क, इंदौर। ICC World Test Championship: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की डेट का एलान हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की जानकारी दी। लॉड्स 11 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे संस्करण की मेजबानी करेगा।

16 जून को रिजर्व डे

यह एकमात्र टेस्ट मैच लंदन में 11 से 15 जून 2025 तक खेला जाएगा। 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है। क्रिकेट फैंस आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट भी बुक कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन

यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। पहले सीजन 2021 में साउथम्पटन और दूसरा सीजन 2023 में द ओवल में खेला गया। जिसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का मैच अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा। फिलहाल भारत (पहले) और ऑस्ट्रेलिया (दूसरे) पायदान पर है। न्यूजीलैंड (तीसरे), बांग्लादेश (चौथे), इंग्लैंड (पांचवें), साउथ अफ्रीका (छठे), श्रीलंका (सातवें), पाकिस्तान (आठवें) और वेस्टइंडीज (नौवें) स्थान पर है।

भारत ने दोनों फाइनल खेले

टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा। 2021 में खेले गए फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से शिकस्त दी थी। 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा वाली भारतीय टीम को 209 रन से हराया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button