CG Cabinet Meeting: साय सरकार की तीसरी कैबिनेट की बैठक आज, महतारी वंदन योजना सहित अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की तीसरी कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। दोपहर तीन बजे से आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिसमें भाजपा के घोषणा-पत्र में शामिल प्रदेश की करीब 60 लाख विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना पर मुहर लग सकती है।
बैठक के एजेंडे में रामलला दर्शन योजना, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की समीक्षा, राजिम कुंभ, प्रधानमंत्री आवास, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने, सीजीपीएससी गड़बड़ी की सीबीआइ जांच आदि विषय शामिल हो सकते हैं। सरकारी खरीद के लिए धान की प्रति क्विंटल कीमत 3100 रुपये किए जाने के निर्णय की उम्मीद भी कैबिनेट की बैठक से बंधी हुई है।
राजिम पुन्नी मेला अब फिर होगा कुंभ
विष्णुदेव साय सरकार राजिम पुन्नी मेला को एक बार फिर ‘राजिम कुंभ’ मेला नाम देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, राजिम धार्मिक सभा का नाम ‘राजिम कुंभ मेला’ बहाल कर सकती है। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है। आने वाली 22 फरवरी से 15 दिन तक राजिम में यह खास धार्मिक आयोजन किया जाएगा।
पहली बार सभी मंत्री होंगे शामिल
तीसरी कैबिनेट बैठक में पहली बार मुख्यमंत्री समेत सभी 12 मंत्री होंगे। 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की शपथ के बाद 14 को पहली बैठक हुई थी। 18 लाख परिवारों के लिए आवास देने की योजना पर स्वीकृति मिली थी। 15 दिसंबर को दूसरी बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को पास किया गया था।