Cg News: 19 लाख से अधिक को मिली डायल 112 की मदद, पौन आठ हजार लोगों की बचाई जिंदगी"/> Cg News: 19 लाख से अधिक को मिली डायल 112 की मदद, पौन आठ हजार लोगों की बचाई जिंदगी"/>

Cg News: 19 लाख से अधिक को मिली डायल 112 की मदद, पौन आठ हजार लोगों की बचाई जिंदगी

HIGHLIGHTS

  1. 16 जिलों में डायल 112 की सुविधा लोगों के लिए हो रही वरदान साबित

सतीश पांडेय, रायपुर (नईदुनिया)। पिछले 11 महीने के भीतर डायल 112 की टीम ने प्रदेशभर में 19 लाख से अधिक लोगों की मदद की है। यहीं नहीं किसी परेशानी या असफलता से दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले 7,727 लोगों को देवदूत बनकर पुलिस जवानों ने न केवल बचाया बल्कि जीने के लिए प्रेरित भी किया। इसके साथ ही 129 नवजातों का गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव कराया। 34,456 गर्भवतियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराया।

डायल 112 के जरिए प्रदेशवासियों को फायर, एंबुलेंस और पुलिस की इमरजेंसी मदद पहुंचाई जा रही है। आपातकालीन अन्य शिकायतों और सूचनाओं पर भी यह टीम रिस्पांस टाइम के भीतर काम कर रही है। चाहे सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाना हो या फिर खुदकुशी करने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम के जवानों अलर्ट होकर अपने काम में लग जाते हैं।

वर्ष 2023 में जनवरी से नवंबर के बीच डायल 112 की टीम ने प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में देवदूत बनकर लोगों की जीवन रक्षा की है। यहीं नहीं मेडिकल इमरजेंसी में भी डायल 112 की टीम एक कदम आगे रही। मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी दो लाख 90 हजार 42 सूचनाएं टीम को मिलीं। इनमें से अधिकांश स्थानों पर डायल 112 की गाड़ियों से ही मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया है।

आगजनी से लेकर सांप निकलने तक की मिल रही सूचना

प्रदेश में इमरजेंसी नंबर डायल 112 की सेवा शुरूआत रायपुर समेत 11 जिलों में शुरू की गई थी। इन्हीं जिलों से अलग होकर कुछ नए जिले बने हैं। नए जिलों को मिलाकर कुल 16 जिलों में यह सेवा संचालित हो रही है। पिछले 11 महीनों के भीतर डायल 112 में कुल 19 लाख 90 हजार 159 लोगों ने इमरजेंसी मदद के लिए काल किया था। इसमें आगजनी, मेडिकल, महिला संबंधी अपराध, बच्चों संबंधित शिकायत, सड़क दुर्घटना, किसानों की शिकायत, महिलाओं को घर तक सुरक्षित पहुंचाने, आत्महत्या करने की सूचना, गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने, कोरोना संबंधी, घर में सांप निकलने आदि जैसी शिकायतें शामिल हैं।

इन जिलों में डायल 112 की सुविधा

रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ- बिलाईगढ़, सक्ती, मानपुर-मोहला-अंबागढ चौकी और खैरागढ़-गंडई-छुईखदान आदि जिलों में डायल 112 की सुविधा संचालित हो रही है।शेष जिलों में भी वर्ष 2024 तक यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है।

कई लोगों को आत्महत्या करने से बचाया

 

 

डायल 112 के जरिए लोगों को फायर, एंबुलेंस और पुलिस की इमरजेंसी मदद पहुंचाई जा रही है। आपातकालीन अन्य शिकायतों और सूचनाओं पर भी काम किया जाता है। कई लोगों को खुदकुशी करने से भी बचाया गया है। इस काम को टीम के जवान पूरी सतकर्ता से अंजाम दे रहे हैं।

 

 

 

-अभिषेक सिंह, एसपी,डायल 112, रायपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button