Cg News: 19 लाख से अधिक को मिली डायल 112 की मदद, पौन आठ हजार लोगों की बचाई जिंदगी
HIGHLIGHTS
- 16 जिलों में डायल 112 की सुविधा लोगों के लिए हो रही वरदान साबित
सतीश पांडेय, रायपुर (नईदुनिया)। पिछले 11 महीने के भीतर डायल 112 की टीम ने प्रदेशभर में 19 लाख से अधिक लोगों की मदद की है। यहीं नहीं किसी परेशानी या असफलता से दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले 7,727 लोगों को देवदूत बनकर पुलिस जवानों ने न केवल बचाया बल्कि जीने के लिए प्रेरित भी किया। इसके साथ ही 129 नवजातों का गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव कराया। 34,456 गर्भवतियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराया।
डायल 112 के जरिए प्रदेशवासियों को फायर, एंबुलेंस और पुलिस की इमरजेंसी मदद पहुंचाई जा रही है। आपातकालीन अन्य शिकायतों और सूचनाओं पर भी यह टीम रिस्पांस टाइम के भीतर काम कर रही है। चाहे सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाना हो या फिर खुदकुशी करने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम के जवानों अलर्ट होकर अपने काम में लग जाते हैं।
आगजनी से लेकर सांप निकलने तक की मिल रही सूचना
इन जिलों में डायल 112 की सुविधा
कई लोगों को आत्महत्या करने से बचाया
डायल 112 के जरिए लोगों को फायर, एंबुलेंस और पुलिस की इमरजेंसी मदद पहुंचाई जा रही है। आपातकालीन अन्य शिकायतों और सूचनाओं पर भी काम किया जाता है। कई लोगों को खुदकुशी करने से भी बचाया गया है। इस काम को टीम के जवान पूरी सतकर्ता से अंजाम दे रहे हैं।