IND Vs SA Test Series: ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन ने किया रिप्लेस
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज से ऋतुराज गायकवाड़ टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है।
दूसरे वनडे मैच में लगी थी चोट
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। दूसरे वनडे मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को फिल्डिंग करते समय दाहिनी अनामिका उंगली में चोट लग गई। उनका स्कैन कराया गया। विशेषज्ञ परामर्श के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें दौरे से बाहर कर दिया। ऋतुराज अपनी रिकवरी के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। उनके स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में लिया गया है।
भारत की सीनियर टीम के अलावा इंडिया ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इंडिया ए के तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए। सीरीज 26 दिसंबर से खेली जाएगी। सिलेक्शन कमिटी ने रजत पाटीदार, सरफराज खान, आवेश खान और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया है। वहीं, कुलदीप यादव टीम से बाहर कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, विधाथ कवरप्पा, मानव सुथार, रिंकू सिंह।