CG Cabinet Meeting: सीएम विष्णुदेव साय की प्रेस कांफ्रेस शुरू, कहा- किसानों को 25 दिसंबर को मिलेगा दो साल बोनस
HIGHLIGHTS
- बैठक में विभन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है
- बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित
- बैठक में पीएससी घोटाले की जांच समेत 16 लाख गरीबों को घर देने का हो सकता है फैसला
CG Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री परिषद के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि हमने 18 लाख आवास देने की पहली स्वीकृति दी है। 25 दिसंबर को किसानों को दो वर्ष का बोनस दिया जाएगा। 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीदा जाएगा। किसानों को इस राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।
परिजनों के प्रति सीएम ने व्यक्त की संवेदना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले में हुए आइईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी बलिदान जवान कमलेश साहू को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिजनों के साथ है। कमलेश साहू ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की है।
डिप्टी सीएम ने परिजनों को बधाया ढांढस
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज सक्ती जिले के हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधाया। शर्मा ने शहीद कमलेश की माता तारा देवी साहू, पत्नी वृंदाबाई साहू, शहीद की बड़ी बहन कमलेश्वरी साहू और छोटे भाई यशवंत साहू सहित अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शहीद कमलेश साहू ने देश की सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त की है, उनकी शहादत को नमन है।
विधायक केदार कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सक्ती की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम. आर आहिरे सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
साढ़े तीन बजे होगी प्रेस कांफ्रेस
अब इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही इसे किस तरह से लागू करेंगे, उस पर बात होगी। दोपहर 3.30 बजे छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय ऑडिटोरियम, नार्थ ब्लॉक (सेक्टर-19), नवा रायपुर अटल नगर में सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
सुशासन दिवस पर किसानों को देंगे दो साल का बकाया बोनस
भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन किसानों काे दो साल का बकाया बोनस जारी किया जाएगा। इस दौरान तीनों मंत्री अपने-अपने सचिवों की नियुक्ति भी करेंगे और तबादलों का दौर भी शुरू होगा।