कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कांग्रेस जारी करेगी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम, दावेदाराें में ये सबसे आगे

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कांग्रेस 20 अक्टूबर को एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें प्रत्याशी चयन पर चर्चा की जाएगी। पार्टी ने दावेदारों की लंबी सूची बनाई है, जिसमें प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा और आकाश शर्मा के नाम प्रमुख हैं।

HIGHLIGHTS

  1. 20 अक्टूबर को सम्मेलन की तैयारी में जुटे कांग्रेस पदाधिकारी।
  2. कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन पायलट, बघेल, बैज होंगे शामिल।
  3. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए दावेदारों की लंबी सूची

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की एकमात्र सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस की ओर से 20 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। चर्चा है कि इसके एक-दो दिनों के भीतर प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो सकती है।

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के दावेदारों के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं और प्रभारियों से फीडबैक लेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, तीनों नए प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।naidunia_image

पार्टी से जुडे नेताओं का कहना है कि प्रत्याशी चयन के लिए एक-दो दिनों में ही गतिविधियां शुरू हो जाएगी। संगठन अपनी तरफ से पूरी तैयारी के साथ दावेदारों की सूची प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा। पहली बैठक में ही आम सहमति बनाकर पैनल सीधे शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। इस बार पार्टी जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भरोसा जता रही है, यही कारण है कि बूथ, सेक्टर, जोन और वार्ड कमेटियों में जवाबदारी दी गई है।

कांग्रेस के दावेदाराें की लंबी लिस्ट

रायपुर दक्षिण विधानसभा पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की लंबी लिस्ट है। फिलहाल नगर निगम सभापित प्रमोद दुबे, एमआइसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा को सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। कन्हैया अग्रवाल भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। पार्टी ने इन्हें 2018 में इसी सीट से प्रत्याशी बनाया था, हालांकि इन्हें हार का सामना करना पड़ा था।naidunia_image

प्रभारी सचिव जांगिड़ ने पार्षदों के साथ किया मंथन

प्रदेश के प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार ने गुरूवार को दक्षिण के पार्षदों के साथ चुनाव को लेकर मंथन किया। बैठक में दक्षिण के वर्तमान स्थिति, चुनौतियों, वार्डों की स्थिति आदि पर चर्चा की गई। जिन वार्डों में कांग्रेस कमजोर है, वहां सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।

प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रायपुर दक्षिण में कांग्रेस नया इतिहास रचेगी। देश में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल है। इन बातों को लेकर जनता तक पहुंचेंगे। बैठक में पार्षद सतनाम सिंह पनाग, प्रमोद दुबे और मन्नू यादव शामिल नहीं हुए, जो चर्चा का विषय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button