CG News: खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने धान उठाव में गंभीरता बरतने के दिए निर्देश, कहा- लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई"/> CG News: खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने धान उठाव में गंभीरता बरतने के दिए निर्देश, कहा- लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई"/>

CG News: खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने धान उठाव में गंभीरता बरतने के दिए निर्देश, कहा- लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

HIGHLIGHTS

  1. मंत्री ने कहा, प्रत्येक माह दस उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेंगे खाद्य अधिकारी
  2. प्रत्येक माह राशन का भंडारण समय पर करना होगा
  3. गड़बड़ी करने और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। राज्य सरकार ने काम में कसावट लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब खाद्य अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण करना होगा। प्रत्येक माह खाद्य अधिकारी और खाद्य निरीक्षक को प्रभार क्षेत्र के 10 उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही प्रत्येक माह राशन का भंडारण समय पर करना होगा। गड़बड़ी करने और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मंत्री बघेल न्यू सर्किट हाउस में खाद्य विभाग मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम एवं राज्य भंडारण गृह निगम की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

किसानों को केंद्रों में धान बेचते समय न हो कोई समस्या

naidunia_image

उन्होंने उचित मूल्य दुकान में चावल, चना, शक्कर, नमक के भंडारण की उपलब्धता पर निगरानी बनाए रखने, सुकमा, नारायणपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी की खाद्य निरीक्षकों को उचित मूल्य दुकानों का गंभीरता से अवलोकन करने, तथा दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों तक खाद्य का भंडारण समय पर करने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री ने कहा कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में धान बेचते समय किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

निश्शुल्क चावल का वितरण कराने के निर्देश दिए

naidunia_image

उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुल्क चावल का वितरण कराने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री बघेल ने गोदामों की स्थिति की भी जानकारी ली और जिन जिलों में धान का भंडारण करने के लिए गोदाम नहीं हैं, वहां जमीन का चिह्नित कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button