Laura Wolvaardt: दक्षिण अफ्रीका ने किया नए कप्तान का एलान, इस खिलाड़ी को मिली तीनों फॉर्मेंट की कमान
HIGHLIGHTS
- साउथ अफ्रीका ने किया नए कप्तान का एलान।
- तीनों फॉर्मेट के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट होंगी नई कप्तानी।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Laura Wolvaardt: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के नए कप्तान का एलान हो गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। लौरा वोल्वार्ड्ट को विमंस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इससे पहले उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बतौर नियमित कप्तान वोल्वार्ड्ट का पहला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज है, 3 से 23 दिसंबर तक खेली जाएगी।
अस्थायी कप्तानी में दो सीरीज जीती
लौरा वोल्वार्ड्ट को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अस्थायी कप्तान चुना गया था। तब उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार दो सीरीज जीती थी। लौरा ने गुजरात जायंट्स की तरफ से वुमन प्रीमियर लीग 2023 खेली थी। बेथ मूनी जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था।
लौरा वोल्वार्ड्ट का क्रिकेट करियर
24 वर्षीय लौरा वोल्वार्ड्ट ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो दक्षिण अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट, 80 वनडे और 42 टी20 मैच खेल चुकी है। उनके नाम वनडे में 3193 रन, 3 शतक और 29 अर्धशतक है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिटेस, एनेरी डर्कसेन, मिके डे रिडर, लारा गुडॉल, सिनालो जाफ्ता, मसाबाता क्लास, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे, डेल्मी टकर, अयंदा ह्रुबी, एलिज मारी मार्क्स।