IPL 2024 PBKS Vs RR: ऐसी हो सकती है पंजाब और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और ड्रीम11"/>

IPL 2024 PBKS Vs RR: ऐसी हो सकती है पंजाब और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और ड्रीम11

HIGHLIGHTS

  1. IPL 2024 में पंजाब किंग्स की राजस्थान रॉयल्स से होगी भिड़ंत
  2. मुल्लांपुर में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Today’s IPL Match PBKS vs RR Live: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स 13 अप्रैल (शनिवार) को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। पंजाब पांच में से दो मैच जीतकर 8वें पायदान पर है। वहीं, राजस्थान अपने पांच मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला हारा है। अंक तालिका में नंबर एक पर है। दोनों टीमें एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे पांच पारियों में तीन अर्धशतक के साथ 246 रन बना चुके हैं। ऐसे में टीम को संजू से अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 पारियों में 39 के औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो पचासा लगाया है। सैमसन पंजाब के खिलाफ 3 बार नाबाद रहे हैं।

पंजाब किंग्स को पावरप्ले के लिए रणनीति तैयार करनी होगी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के नाम पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मैच में पंजाब ने पावरप्ले में 27/3 रन बनाए थे। इससे पहले इसी सत्र में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 31 रन बनाए थे।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड (IPL 2024 PBKS Vs RR Head To Head)

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 26 आईपीएल मैच खेले गए हैं। पीबीकेएस ने 11 और आरआर ने 15 जीके हैं। राजस्थान के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 223 है। जबकि पीबीकेएस के खिलाफ आरआर का हाईस्कोर 226 है।

दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में पंजाब किंग्स ने दो में जीत दर्ज की है। इन टीमों का आखिरी मैच 2023 में हुआ था। तब राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। देवदत्त पडिक्कल प्लेयर ऑफ दे मैच थे।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट (IPL 2024 PBKS Vs RR Pitch Report)

मोहाली के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन इस आईपीएल में हुआ है। यहां अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही हाई-स्कोरिंग थे। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 रनों तक आसानी से पहुंच सकती है। पावरप्ले के दौरान तेज गेंदबाजों को मदद पिच से रहती है। शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर रहना होगा। फिर चौके-छक्कों की बारिश होना तय है।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 PBKS Vs RR Probable Playing 11)

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11 (PBKS Probable Playing XI)

सैम कुरेन, हर्षल पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 (RR Probable Playing XI)

ध्रुव जुरेल, जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, कुलदीप सेन, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स फंसाती टीम (IPL 2024 PBKS Vs RR Fantasy Team)

शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोश बटलर (उपकप्तान), सैम कुरेन, रियान पराग, शशांक सिंह, शिमरोन हेटमायर, सिकंदर रजा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 (IPL 2024 PBKS Vs RR Dream11 Predication)

विकेटकीपर- संजू सैमसन, जोश बटलर

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, शशांक सिंह, शिखर धवन

ऑलराउंडर- रियान पराग, सैम कुरेन

गेंदबाज- कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान

पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शार्ट, प्रभसिमरन सिह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिह, नाथन एलिस, सैम कुर्रन, कैगिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, शिवम सिह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिह, शशांक सिह, तनय त्यागराजन, प्रिसं चौधरी, रिली रोसोयू।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 स्क्वॉड

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल, रियान पराग, डोनोवान फरेरा, कुनाल राठौर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्रा सिह चहल, आवेश खान, रोवमैन पावेल, शुभम दुबे, टाम कोहलर कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button