World Cup 2023: विश्व कप सेमीफाइल मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन कहां से खरीद सकते हैं, BCCI ने बताया पूरा तरीका
खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023 Semi Final Tickets: वनडे विश्व कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है। जिसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल हैं। इनमें से कोई एक सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी। जितने वाली टीम का मुकाबला रोहित ब्रिगेड से होगा। वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच तय हो चुका है।
नॉकआउट के मुकाबलों की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेमीफाइनल मैच के टिकट के फाइनल सेट का एलान कर दिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को टिकट्स का फाइनल बैच रिलीज किया जाएगा।
नॉकआउट के मुकाबलों की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेमीफाइनल मैच के टिकट के फाइनल सेट का एलान कर दिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को टिकट्स का फाइनल बैच रिलीज किया जाएगा।
क्रिकेट फैंस के पास आखिरी मौका
बीसीसीआई ने बताया कि पहला सेमीफाइनल (15 नवंबर), दूसरा सेमीफाइनल (16 नवंबर) और फाइनल (19 नवंबर) की टिकट की बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com/explore/c/icc-cricket-world-cup पर 9 नवंबर को रात 8 बजे से शुरू होगी।
भारत का सेमीफाइनल में किससे होगी भिड़ंत
टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े या कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। अगर पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहती है तो सेमीफाइनल में भारत और पाक का मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यदि न्यूजीलैंड से मैच होता है पहला सेमीफाइनल वानखेड़े में खेला जाएगा।