NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर बेंगलुरु में, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट व ड्रीम 11"/> NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर बेंगलुरु में, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट व ड्रीम 11"/>

NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर बेंगलुरु में, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट व ड्रीम 11

खेल डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023 NZ vs PAK: शुरुआती चार मैचों में जीत के बाद न्यूजीलैंड का विजय रथ थम गया। पिछले तीन मुकाबलों में उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब उनका सामना पाकिस्तान से होगा। जिन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम होगा।

न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम अब लड़खड़ाने लगी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे के बल्ले ने खामोशी पकड़ ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टिम साउदी को प्लेइंग 11 में जगह मिली। लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन के बाद मैट हेनरी की चोट ने टीम मैनेजमेंट को चिंता में डाल दिया है। फखर जमान ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। वहीं, वसीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। धीरे-धीरे पाकिस्तान लय पकड़ रही है। ऐसे में पाक टीम उम्मीद कर रहा होगा कि शादाब खान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ठीक हो जाए।

शाहीन अफरीदी इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बावजूद इसके बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। डेरिल मिशेल का बल्ला पिछले मैच में खामोश रहा। इसका असर कीवी टीम की बल्लेबाजी पर साफ नजर आया। मिशेल का हालिया प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ था। इस साल पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में 2 शतक सहित 52.71 की औसत से रन बटोरे हैं।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (Pakistan Vs New Zealand Head To Head)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे में 115 मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान ने 60 और न्यूजीलैंड ने 51 मैच जीते हैं। 3 मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुए।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट (Pakistan Vs New Zealand Pitch Report)

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं। रोहित शर्मा ने पहली डबल सेंचुरी यही जड़ी थी। यहां हुए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 672 रन बने थे। यहां फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (Pakistan Vs New Zealand Probable Playing XI)

न्यूजीलैंड टीम

डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ड, ईश सोढ़ी।

पाकिस्तान टीम

अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान ड्रीम 11 टीम (Pakistan Vs New Zealand Dream11 Team)

विकेटकीपर- डेवन कॉन्वे, मोहम्मद रिजवान

बल्लेबाज- फखर जमान, डेरिल मिशेल, सऊद शकील, बाबर आजम

ऑलराउंडर- रचिन रविंद्र, इफ्तिखार अहमद

गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद वसीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button