जब हारते हैं तो कहते हो कि हम बिरयानी खाते हैं, आखिर क्यों खफा हुए इफ्तिखार अहमद"/> जब हारते हैं तो कहते हो कि हम बिरयानी खाते हैं, आखिर क्यों खफा हुए इफ्तिखार अहमद"/>

जब हारते हैं तो कहते हो कि हम बिरयानी खाते हैं, आखिर क्यों खफा हुए इफ्तिखार अहमद

खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लगातार जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, दूसरी टीमों की जीत-हार पर निर्भर रहना होगा। पाक ने पहले दो मैच जीते। इसके बाद लगातार मैच हारती चली गई। मैन इन ग्रीन को दोनों जीत नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। इसके बाद चार मैच हारते ही सेमीफाइनल का सपना चकनाचूर हो गया। पहले भारत, फिर ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

अंक तालिका में छठवे पायदान पर पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम अंक तालिका में 6वें पायदान पर है। टीम के 7 मैचों में 6 अंक और नेट रन रेट -0.024 है। पाक फिलहाल सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। टीम के पास दो मैच बाकी है। अगरा मैच न्यूजीलैंड के साथ है। इसके बाद इंग्लैंड का सामना करना है। यदि बाबर की सेना दोनों मैच जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इन सबके बीच इफ्तिखार अहमद ने बड़ा बयान दिया है।

क्या बिरयानी है हार का कारण?

पाक ऑलराउंडर ने कहा कि जब हम हारते हैं तो कहते हो कि हम बिरयानी खाते हैं, लेकिन जब हम जीतते हैं तो ये क्यों नहीं कहते। इफ्तिखार अहमद का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘क्या हारने की वजह यही है कि बिरयानी खाते हैं। ये प्रोफेशन है और जो लोग बिरयानी खाते हैं। कोई ऐसा काम करता है, जिससे मुल्क का नाम बदनाम हो हम उसके खिलाफ है।’

ऑनलाइन ऑर्डर किया था खाना

बता दें पाकिस्तान ने विश्व कप अभियान की शुरुआत हैदराबाद से की थी। वहां टीम ने जमकर दावत उड़ाई थी। टीम को रेस्तरां में खाना खाते देखा गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भी पाकिस्तान टीम ने ऑनलाइन बिरयानी ऑर्डर की थी। होटल में खाना नहीं खाया था।

पाकिस्तान कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में

न्यूजीलैंड के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है। इसके लिए पहले कीवी को बड़े अंतर से पटखनी देनी होगी। जिससे नेट रन रेट बढ़ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button