Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: मैकबुक प्रो, आईमैक के साथ ये प्रोडक्ट पेश, जानें खास फीचर्स व कीमत"/> Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: मैकबुक प्रो, आईमैक के साथ ये प्रोडक्ट पेश, जानें खास फीचर्स व कीमत"/>

Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: मैकबुक प्रो, आईमैक के साथ ये प्रोडक्ट पेश, जानें खास फीचर्स व कीमत

HIGHLIGHTS

  1. एपल ने नए MacBook Pro को अब बार M3 chips के साथ पेश किया है।
  2. MacBook Pro को 14 और 16 इंच मॉडल के साथ पेश किया गया है।
  3. नए मैकबुक-प्रो में 128 GB तक मेमोरी और 22 घंटे की बैटरी लाइफ की सुविधा दी गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अक्टूबर में आयोजित Scary Fast Event में ग्राहकों के लिए नए मैकबुक प्रो, आईमैक और M3 chips को प्रस्तुत किया है। भारतीय समय के अनुसार, यह इवेंट आज सुबह 5.30 बजे लाइव हुआ। यहां जानें Apple Scary Fast Event के प्रमुख हाइलाइट्स –

एपल ने नए MacBook Pro को अब बार M3 chips के साथ पेश किया है। MacBook Pro को 14 और 16 इंच मॉडल के साथ पेश किया गया है। नए मैकबुक-प्रो में 128 GB तक मेमोरी और 22 घंटे की बैटरी लाइफ की सुविधा दी गई है। मैकबुक-प्रो को Sliver और Space Grey कलर में पेश किया गया है। मैकबुक-प्रो के हायर-एंड मॉडल को ग्राहक Space Black कलर में भी खरीद सकते हैं।

IMac अब M3 प्रोसेसर के साथ पेश

 

एपल इवेंट में 24-inch iMac को M3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। नए चिपसेट के साथ iMac अपने पुराने मॉडल की तुलना में दोगुना तेज गति से काम करेगा। गौरतलब है कि इससे पहले iMac को M1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। एपल कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि M3 प्रोसेसर के साथ 24-inch iMac यूजर के लिए 1080p वेबकैम, 24 GB तक मेमोरी, 4.5K रेटिना डिस्प्ले और 2 बिलियन से ज्यादा कलर जैसी खूबियों के साथ लाया गया है।

M3 Chip Series में पेश हुए तीन नए चिपसेट

Apple Scary Fast Event में यूजर्स के लिए M3 chips Series पेश की है। M3 chips Series में तीन चिपसेट M3, M3 Pro और M3 Pro Max को पेश किया है। तीनों चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं।

ये होगी कीमत

    • MacBook Pro-14 इंच की कीमत 1,69,900 रुपए से 3,19,900 रुपए तक है। M3 और M3 Pro chipset के साथ MacBook Pro-14 इंच को दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकेंगे।
    • M3 चिपसेट के साथ MacBook Pro-14 इंच 512GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 169900 रुपए और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 189900 रुपए होगी।
    • M3 Pro chipset के साथ मैकबुक के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपए और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,39,900 रुपए होगी।
    • M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-14 इंच की कीमत 3,19,900 रुपए रहेगी।
    • M3 Pro प्रोसेसर के साथ MacBook Pro-16 इंच के 18 GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,49,900 रुपए और 36GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,89,900 रुपए होगी।
  • M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-16 इंच के 36GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,49,900 रुपए और 48GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,99,900 रुपए होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button