Bihar: गोपालगंज में पूजा पंडाल में भगदड़ मचने से दो बुजुर्ग महिला सहित बच्चा दबा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
राज्य ब्यूरो, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हो गया। गोपालगंज में स्टेशन रोड के नजदीक एक पूजा पंडाल में भक्तों की भीड़ ज्यादा थी। इस वहां भगदड़ मचने से 2 बुजुर्ग महिलाओं और एक बच्चे मौत हो गई। एसपी स्वर्ण प्रभात ने भगदड़ से जुड़ी घटना की पुष्टि की है।
स्वर्ण प्रभात ने बताया कि भगदड़ मचने से दो बुजुर्ग महिला और एक 5 साल का बच्चा भीड़ के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पंडाल में भक्तों की भीड़ ज्यादा थी। यह घटना शहर के चीनी मिल रोड पर राजा दल के पास हुई है। पुलिस ने पंडाल में भीड़ को देखते हुए प्रवेश पर रोक लगा दी है।
स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूजा पंडाल के गेट पर एक बच्चा गिर पड़ा। भीड़ बच्चे के ऊपर से निकल रही थी। इस दौरान दो बुजुर्ग महिलाएं बच्चे को बचाने की कोशिश में झुकीं, तो वह भी भीड़ में दब गईं। भीड़ ज्यादा होने से वह उठ नहीं पाईं। उनको सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। उन्हें तुरंत अस्पताल के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।
भीड़ को देखते हुए रखें विशेष सावधानियां
पूजा समितियों ने लोगों से कहा कि वह पूजा पंडाल में भीड़ को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतें। बच्चों को भीड़ वाली जगह पर ना ले जाएं। मां-बाप बच्चों को ले भी जाते हैं, तो सावधानी रखें। पूजा समितियों ने कहा है कि भीड़ किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे। यह घटना भीड़ के नियंत्रित ना होने के कारण हुई है। प्रशासन ने अब भीड़ को नियंत्रित कर लिया है।