LIVE NZ Vs AFG: लैथम-फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को संभाला, स्कोर 200 पार, ताजा स्कोर देखें यहां"/>

LIVE NZ Vs AFG: लैथम-फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को संभाला, स्कोर 200 पार, ताजा स्कोर देखें यहां

HIGHLIGHTS

  1. अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से चेन्नई में।
  2. पिछले मुकाबले में अफगान ने इंग्लैंड को हराया था।
  3. चेन्नई में होगा अफगान और कीवी का आमना-सामना।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। New Zealand vs Afghanistan Live: विश्व कप 2023 का 16वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। डेवोन कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुजीब ने LBW आउट कर दिया।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे (20 रन) LBW मुजीबर-उर-रहमान

दूसरा विकेट- रचिन रविंद्र (32 रन) बोल्ड अजमतुल्लाह उमरजई

तीसरा विकेट- विल यंग (54 रन) कैच इकराम अलीखिल बॉल अजमतुल्लाह उमरजई

चौथा विकेट- डेरिल मिशेल (1 रन) कैच इब्राहिम जादरान बॉल राशिद खान

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड-

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, ट्रेट बोल्ट।

अफगानिस्तान

हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजहलक फारूकी।

अफगान ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को मात देकर सबको हैरान कर दिया। ऐसे में इस मैच में सबकी नजरे टिकी होगी। कीवी ने बांग्लादेश से सामने 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन उनकी इस जीत का स्वाद कड़वा हो गया। चोट के बाद टीम में लौटे केन विलियमसन अपने हाथ के अंगूठे को फैक्चर करवा बैठे। जिसके चलते शायद उन्हें पूरे विश्व कप से बाहर होना पड़ जाए। अफगानिस्तान ने आखिरीकार अपनी मौजूदगी का अहसास करवा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने गजब की क्रिकेट खेली। बटलर की टीम को हराने के बाद अफगान टीम के हौसले सातवें आसमान पर होंगे।

न्यूजीलैंड के एक्स फैक्टर खिलाड़ी

डेरिल मिचेल ने बांग्लादेश के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी पारी का आगाज किया। उस मैच में मिचेल ने 89 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की टीम को आसान जीत दिलवा दी। 32 साल का ये बल्लेबाज फिलहाल शानदार फॉर्म में है। पिछली 10 वनडे पारियों में 78.7 की औसत से रन बटोरे हैं। ऐसे में अफगान के लिए सबसे बड़े सरदर्द साबित हो सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट ने वनडे विश्व कप में 107 पारियों में 200 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही सबसे तेज ये कारनामा करने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने। इतना ही नहीं मिचेल स्टार्क और सकलेन मुश्ताक के बाद सबसे तेज 200 विकेट लेने तीसरे गेंदबाज भी बन गए।

अफगानिस्तान के एक्ट फैक्ट खिलाड़ी

रहमानुल्लाह गुरबाज शुरुआती दो मैचों में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। इंग्लैंड के खिलाफ 80 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम की जीत पर अहम रोल निभाया। गुरबाज की आतिशी पारी के बदौलत अफगानिस्तान के विश्व कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान ने साल 2015 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी काबिलियत का नमूना कई बार पेश किया। इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में उनकी दूसरी जीत थी।

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान पिच रिपोर्ट (New Zealand Vs Afghanistan Pitch Report)

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा मिलता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, विकेट धीमा हो जाता है। जिसके बाद गेंदबाज अपनी पकड़ बनाने में सफल होते है। चेन्नई की पिच पर दूसरी पारी में रन बनाना मुश्किल होता है।

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (New Zealand Vs Afghanistan Head To Head Record)

न्यूजीलैंड वनडे में लगातार 5 मैच जीत चुका है। 50 ओवर के फॉर्मेट में ये पहली बार है जब कीवी ने इतने मैच लगातार जीते हैं। इस मैच में जीत का पलड़ा न्यूजीलैंड की तरफ है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो वनडे मैच हुए हैं। वह भी विश्व कप में और दोनों मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है।

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 (New Zealand Vs Afghanistan Probable Playing XI)

न्यूजीलैंड टीम

डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 टीम (New Zealand Vs Afghanistan Dream11 Team)

विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान)

बल्लेबाज- डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, इब्राहिम जादरान, टॉम लेथम, डेवन कॉनवे

ऑलराउंडर- मिशेल सेंटनर, रचिन रविंद्र

गेंदबाज- लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ड, राशिद खान (कप्तान)

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान आंकड़े और सामान्य ज्ञान (New Zealand Vs Afghanistan Stats And Trivia)

    • मिशेल सेंटनर वनडे में 100 विकेट से 1 विकेट दूर है। मुजीब उर रहमान को 100 का आंकड़ा छूने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
    • राशिद खान भारत में वनडे मैचों में सिर्फ तीन बार विकेट लेने से चूक हैं। 15 पारियों में 7 बार या एक पारी में दो या दो से अधिक विकेट लिए हैं।
    • रहमानुल्लाह गुरबाज सात में चार पारियों में बाएं हाथ के स्पिनरों के शिकार बने हैं। उनके खिलाफ उनका औसत 20 है।
  • इब्राहिम जादरान वनडे में एक हजार रन से सिर्फ 17 रन पीछे हैं। अगर रन बनाने में सफल रहे तो इस प्रारूप में सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले अफगानिस्तान के बल्लेबाज होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button