संजय मांजरेकर पर क्यों फूटा मुरली विजय का गुस्सा, ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को लेकर ऐसा ट्वीट किया है कि विवाद छिड़ गया है। मुरली विजय के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने पूछना शुरू कर दिया कि उन्होंने ऐसा ट्वीट किया क्यों है। इस पर कुछ फैन्स ने कारण भी बताया है। दरअसल मुरली विजय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और संजय मांजरेकर को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी किसी दक्षिण भारतीय क्रिकेटर की तारीफ नहीं करते हैं।
इस ट्वीट के साथ मुरली विजय ने #showsomelove (कुछ प्यार दिखाओ) #equality (बराबरी) #fairplayforall (सभी के लिए फेयरप्ले) भी लिखा। कुछ ही मिनटों में मुरली विजय का यह ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट पर कई फैन्स ने पूछा कि आखिर माजरा क्या है।
इन कमेंट्स में एक फैन ने लिखा कि कमेंटरी के दौरान एक रिकॉर्ड में दिखाया गया कि मुरली विजय का कनवर्जन रेट टॉप में रहा है, इस पर मांजरेकर ने टिप्पणी की थी कि वह देखकर हैरान हैं। यह पहला मौका नहीं है जब संजय मांजरेकर के किसी बयान पर किसी क्रिकेटर ने रिऐक्ट किया हो। मांजरेकर ने एक बार कमेंटरी के दौरान रविंद्र जडेजा को बिट्स एंड पीसेज वाला ऑलराउंडर कहा था, जिसका जवाब जडेजा ने ट्विटर पर ही दिया था।