Assembly Elections 2023: अब पांच राज्‍यों के चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में बढ़ी हलचल, जानिए किन चीजाें पर लग रहा दांव"/> Assembly Elections 2023: अब पांच राज्‍यों के चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में बढ़ी हलचल, जानिए किन चीजाें पर लग रहा दांव"/>

Assembly Elections 2023: अब पांच राज्‍यों के चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में बढ़ी हलचल, जानिए किन चीजाें पर लग रहा दांव

HIGHLIGHTS

  1. क्रिकेट के बाद अब पांच राज्यों चुनाव पर लग रहा दांव
  2. अन्ना रेड्डी और महादेव की चल रही अलग-अलग वेबसाइट
  3. 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की राशि लगा रहे दांव

दीपक शुक्ला/रायपुर। Betting On Assembly Elections: महादेव आनलाइन सट्टा एप देशभर में तेजी से फैल गया है। क्रिकेट मैच सहित अन्य गेम के साथ ही पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी दांव लगना शुरू हो गया है। एप में बकायदा भाजपा, कांग्रेस, आप सहित अन्य राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों पर जीत के लिए दांव लगाने का विकल्प दिया गया है। 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की राशि एक बार में इसमें लगाई जा सकती है।

इसमें कांग्रेस और भाजपा की सीटों की संख्या भी लगभग तय की गई हैं। मध्यप्रदेश में 103 से कम सीटें जीतने पर 100 में 100 रुपये, जबकि 106 या उससे ज्यादा सीटें जीतने पर भी 100 में 100 रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं, राजस्थान में 114 सीटों से लेकर 116 सीटों तक का भाव भाजपा के लिए और कांग्रेस के लिए 69 से 71 सीटों का भव तय किया गया है।
 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में तो बीजेपी और कांग्रेस की सम या विषम सीटों के हिसाब से 98 और 100 रुपये का भाव तय किया गया है। बता दें कि महादेव एप के मुख्य संचालक भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है।

पुलिस और ईडी की कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस ने महादेव सट्टा एप के संचालकों पर कार्रवाई कर रही है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर से सबसे ज्यादा आरोपित पकड़े गए हैं। ये आइडी लेकर सट्टे का संचालक करते हैं। करोड़ों के लेन-देन की बात सामने आने के बाद ईडी ने भी केस में जांच शुरू की। छत्तीसगढ़ सट्टे का संचालन, हवाले की रकम को यहां से बाहर तक पहुंचाने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में अबतक की जांच में यह आया सामने

– मनी लांड्रिंग मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वांटेड हैं। ये दोनों छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले हैं।

– 18 सितंबर, 2022 को दुबई में सक्सेस पार्टी रखी थी। सेवन स्टार लग्जरी होटल में उस पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ वालीवुड सितारों को 40 करोड़ का भुगतान किया गया था।

– फरवरी में हुई शादी में, परिवार के सदस्यों को नागपुर से दुबई ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया गया था। बालीवुड हस्तियां, वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर सभी मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुए।

– शादी में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक के नाम बतौर परफार्मर शामिल हैं।

– महादेव आनलाइन सट्टेबाजी की जांच पिछले वर्ष 2022 दिसंबर में शुरू हुई थी। इसका बालीवुड कनेक्शन अभी सामने आया है।

– महादेव आनलाइन बेटिंग एप्लिकेशन एक गेम एप है जिस पर पिछले साल लगभग दस लाख व्यक्तियों ने दांव लगाया। एप का संचालन करीब 30 केंद्रों से किया जा रहा है। लेकिन इसके प्रमोटर अब दुबई में रहते हैं जहां सट्टेबाजी लीगल (वैध) है।

– बालीवुड हस्तियां महादेव आनलाइन सट्टा एप का प्रचार करते हुए यूट्यूब वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं।

– ईडी ने इस मामले में भोपाल, मुंबई और कोलकाता से 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की। चार आरोपित जेल में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button