‘मैं ट्रांसजेंडर से हार गई’, Swapna Barman ने भारत की ही नंदिनी पर लगाया सनसनीखेज आरोप

HighLights

  • एशियन गेम्स 2023 का मामला
  • महिला हेप्टाथलॉन 100 मीटर बाधा दौड़ में हार गई थीं स्वप्ना बर्मन
  • एक्स हेंडल पर किया विस्फोटक दावा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की एथलीट स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) एशियन गेम्स में महिला हेप्टाथलॉन 100 मीटर बाधा दौड़ में पदक जीतने में नाकाम रही। अब उन्होंने इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय एथलीट अगसारा नंदिनी (Agasara Nandini) को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।

स्वप्ना बर्मन ने सोमवार को अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि मैं एक ट्रांसजेंडस से अपना पदक हार गई। उन्होंने कहा कि मुझे अपने पदक वापस चाहिए। साथ ही फैन्स से सपोर्ट करने की मांग भी की।

‘मैं ट्रांसजेंडर से हार गई’, Swapna Barman ने भारत की ही नंदिनी पर लगाया सनसनीखेज आरोप

कांस्य पदक भारत की नंदिनी अगसारा ने जीता, जिन्हें कुल 5712 अंक मिला। स्वप्ना बर्मन महर चार अंक पीछे यानी 5708 पर रहीं।

ARVIND DUBEYUpdated Date:   | Mon, 02 Oct 2023 11:36 AM (IST)Published Date: | Mon, 02 Oct 2023 11:36 AM (IST)
‘मैं ट्रांसजेंडर से हार गई’, Swapna Barman ने भारत की ही नंदिनी पर लगाया सनसनीखेज आरोप

Swapna Barman ने कहा, मुझे अपने पदक वापस चाहिए। साथ ही फैन्स से सपोर्ट करने की मांग भी की।

HighLights

  • एशियन गेम्स 2023 का मामला
  • महिला हेप्टाथलॉन 100 मीटर बाधा दौड़ में हार गई थीं स्वप्ना बर्मन
  • एक्स हेंडल पर किया विस्फोटक दावा

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की एथलीट स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) एशियन गेम्स में महिला हेप्टाथलॉन 100 मीटर बाधा दौड़ में पदक जीतने में नाकाम रही। अब उन्होंने इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय एथलीट अगसारा नंदिनी (Agasara Nandini) को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।

स्वप्ना बर्मन ने सोमवार को अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि मैं एक ट्रांसजेंडस से अपना पदक हार गई। उन्होंने कहा कि मुझे अपने पदक वापस चाहिए। साथ ही फैन्स से सपोर्ट करने की मांग भी की।

 

 

मैंने चीन के हांग्जो में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में एक ट्रांसजेंडर महिला के कारण अपना एशियाई खेलों का कांस्य पदक खो दिया है। मैं अपना पदक वापस चाहती हूं, क्योंकि यह हमारे एथलेटिक्स के नियमों के खिलाफ है। कृपया मेरी मदद करें और मेरा समर्थन करें।

 

क्या हुआ था Asian Games 2023 heptathlon में

इस स्पर्धा में स्वप्ना बर्मन चौथे नंबर पर रही थीं। स्पर्धा का गोल्ड चीन की निनाली झेंग ने जीता था, जिन्होंने कुल 6149 अंकों हासिल किए थे। उज्बेकिस्तान की एकातेरिना वोरोनिना 6056 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर ही थीं और रजत पदक हासिल किया था।

कांस्य पदक भारत की नंदिनी अगसारा ने जीता, जिन्हें कुल 5712 अंक मिला। स्वप्ना बर्मन महर चार अंक पीछे यानी 5708 पर रहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं स्प्ना की रोते हुए तस्वीरें

स्पर्धा में हार के बाद स्वप्ना काफी निराश नजर आई और उनके आंखों से आंसू निकलने लगे। सोशल मीडिया पर उनके रोने का फोटो और वीडियो वायरल हुआ था।

 

 

क्या हुआ था Asian Games 2023 heptathlon में

 

इस स्पर्धा में स्वप्ना बर्मन चौथे नंबर पर रही थीं। स्पर्धा का गोल्ड चीन की निनाली झेंग ने जीता था, जिन्होंने कुल 6149 अंकों हासिल किए थे। उज्बेकिस्तान की एकातेरिना वोरोनिना 6056 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर ही थीं और रजत पदक हासिल किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button