Raipur News: झांकी से पहले दो दिन में 40 से अधिक डीजे और धुमाल जब्त, नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का एक्शन
रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर पुलिस ने गणेशोत्सव के दौरान तेज आवाज में डीजे, धुमाल बजाने पर पिछले दो दिन के भीतर शहर के 40 डीजे, धुमाल संचालकों पर सख्ती से कार्रवाई की है। उनके 10 चार पहिया वाहन के साथ 120 बाक्स, पोंगा सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण जब्त किए हैं। वहीं आज रायपुर में झांकी निकलने से पहले भी पुलिस ने निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 से अधिक डीजे संचालकों पर कार्रवाई की है।
दरअसल आम नागरिकों से लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखकर पुलिस ने निर्धारित सीमा से अधिक तेज आवाज में गाना बजा रहे डीजे, धुमाल की गुरूवार और शुक्रवार को शहर के पुरानी बस्ती, कोतवाली, अभनपुर, आजाद चौक, गुढ़ियारी, तेलीबांधा, आमानाका, सरस्वती नगर, देवेंद्रनगर सहित अलग-अलग थानाक्षेत्र में जांच की गई। जांच के दौरान 40 से अधिक डीजे, धुमाल संचालकों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चेताया कि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने पर आगे भी इसी तरह से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान
आम लोगों की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने दो दिन पहले गुरूवार 28 सितंबर को भी ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाया था। जहां गणेश विसर्जन और ईद ऐ मिलादुन्नबी के जुलूस पर तेज ध्वनि से डीजे बजाने वालों के लिए जब्ती कार्रवाई किया। देर रात तक पुलिस ने 15 डीजे संचालकों के ऊपर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के तहत कुछ 60 बाक्स और बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए गए थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डायल 112 एवं पुलिस थानों में शिकायत मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। कोर्ट के दिए निर्देशों के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे और धुमाल संचालकों के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।