Jawan OTT Release Date: इतने करोड़ में बिके ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स, जानिए किस प्लेटफाॅर्म पर रिलीज होगी फिल्म
Jawan OTT Release Date: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। ‘जवान’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। हर तरफ शाहरुख की फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स को लेकर नई जानकारी सामने आई है। शाहरुख की इस फिल्म की डील कई सौ करोड़ में हुई है। साल 2023 शाहरुख के लिए काफी लकी रहा है। इस साल शाहरुख की बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। पूरे 5 साल के बाद शाहरुख इन फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जनवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
वहीं, अब ‘जवान’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म थोड़े समय बाद ओटीटी पर भी देखने को मिलने वाली है। ‘जवान’ की ओटीटी डील की कीमत होश उड़ा देने वाली है। बता दें कि थिएटर्स में ‘जवान’ फिल्म के शुरू होने से पहले नेटफ्लिक्स का नाम स्क्रीन पर दिखाई देता है। इससे ये बात साफ है कि नेटफ्लिक्स पर तो ये फिल्म स्ट्रीम की ही जाएगी। फिल्म मेकर्स ने ‘जवान’ की रिलीज से पहले इसके ओटीटी राइट्स की डील फाइनल हो गई है।
इतने करोड़ में बिके राइट्स
‘जवान’ के ओटीटी राइट्स के डील की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए काफी मोटी रकम ली है। ‘जवान’ के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को 250 करोड़ में फिल्म के राइट्स बेचे हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, शाहरुख खान की ‘जवान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने भारत में 350 करोड़ के करीब का बिजनेस किया है। रिलीज के 6 दिनों में ही फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई कर ली है। ‘जवान’ 200 और 300 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है।