नाम था ‘मीठी’, लेकिन कड़वी थी किस्मत, फिल्मों में लीड रोल निभाने के बावजूद भी पैसों की कमी से जूझती रही ये एक्ट्रेस
HIGHLIGHTS
- कई पाॅपलुर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं शगुफ्ता।
- परिवार के कारण हिंदी सिनेमा में रखा कदम।
- एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं शगुफ्ता अली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Who is Shagufta Ali: टीवी और फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस शगुफ्ता अली अच्छी खासी फेम कमा चुकी हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे हिंदी सिनेमा में कभी काम करेंगी। लेकिन अपने हालातों के कारण उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। ऐसे कई रोल्स और आयटम नंबर्स थे, जो शगुफ्ता बिल्कुल नहीं करना चाहती थीं। आज हम आपको शगुफ्ता अली की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था।
सिर्फ 12वीं क्लास तक ही पढ़ी हैं शगुफ्ता
शगुफ्ता अली का जन्म 7 अप्रैल 1967 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। शगुफ्ता को प्यार से ‘मीठी’ कहा जाता था। शगुफ्ता के पिता शाहिद बिजनौरी एक मशहूर शायर थे। वे एक गीतकार होने के साथ-साथ एक अच्छे एक्टर भी थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी काम किया है। शगुफ्ता ने मुंबई में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने सिर्फ 12वीं क्लास तक ही पढ़ाई की।
उन्होंने कॉलेज भी नहीं किया। शगुफ्ता कभी भी एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। उन्हें एक्टिंग का भी शौक नहीं था। लेकिन घर के हालातों को देखते हुए शगुफ्ता ने फिल्मों की ओर रुख किया। एक्ट्रेस के घर में सिर्फ उनके पिता ही कमाने वाले थे।
तेलुगु फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
जब उनके पिता की तबीयत खराब होने लगी, तो घर के हालात बिगड़ गए। ऐसे में दिलीप कुमार साहब और शायरा बानो ने उनकी मदद की। उन्होंने शगुफ्ता के पिता को लंदन ले जाकर उनका इलाज करवाया। अपने पिता की हालत को देखते हुए शगुफ्ता ने फैसला किया कि वे अपने परिवार के लिए कमाएंगी।
उन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले उस समय की फेमस डांसर मधुमती से एक्टिंग और डांस की क्लासेस ली। इसके बाद 1986 में शगुफ्ता ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म साइन की। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया और उन्हें लोगों से काफी सराहना भी मिली।
मजबूरी में किए कई रोल्स
अपने परिवार के लिए उन्होंने हर तरह की फिल्में साइन की। कई बार उन्होंने ऐसे रोल भी अदा किए, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थे। शगुफ्ता को आयटम नंबर्स करना बिल्कुल पसंद नहीं थे।
उन्होंने फिल्मों के अलावा कई बड़े टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। ससुराल सिमर का, साथ निभाना साथिया, वो रहने वाली महलों की जैसे टीवी सीरियल्स में भी शगुफ्ता काम कर चुकी हैं।