ईडी की कार्रवाई पर भाजपा बोली- महादेव एप से आतंकी फंडिंग की आशंका, एनआइए से कराएं जांच"/> ईडी की कार्रवाई पर भाजपा बोली- महादेव एप से आतंकी फंडिंग की आशंका, एनआइए से कराएं जांच"/>

ईडी की कार्रवाई पर भाजपा बोली- महादेव एप से आतंकी फंडिंग की आशंका, एनआइए से कराएं जांच

रायपुर: महादेव एप पर ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा ने इस मामले में आतंकी फंडिंग की आशंका जताते हुए एनआइए से जांच कराने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आनलाइन सट्टे के जरिए आंतकी फंडिंग की आशंका है, इसलिए मुख्यमंत्री को स्वयं आगे आकर इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए से जांच करवाने की पहल करनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि दुबई से संचालित महादेव एप को कुख्यात माफिया गिरोह डी-कंपनी का संरक्षण प्राप्त है।

चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार युवाओं को जुए-सट्टे की बुराई में धकेल कर हजारों करोड़ रुपये एकत्रित कर रही है। इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय के शक्तिशाली अधिकारियों और महत्वपूर्ण राजनीतिज्ञों को महादेव एप के संचालकों से वसूले गए करोड़ों रुपये प्रोटेक्शन मनी के रूप में देता रहा है। ईडी के अभियोजन पत्र में यह भी लिखा कि एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों को 65 लाख रुपये महीने एप संचालकों की तरफ से रिश्वत के रूप में दिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल ने इस लूट पर समय रहते एक्शन क्यों नहीं लिया?

बतादें कि ईडी ने छत्‍तीसगढ़ में लगातारी तीन छापेमारी की है। इस दौरान ईडी ने सीएम के राजनीतिक सहालकार सहित दो ओडीएसडी के यहां दबिश दी है। इसे लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button