बाबर आजम को फॉर्म की तलाश, Asia Cup से पहले पाकिस्तानी कप्तान का बुरा हाल
नई दिल्ली। Babar Azam: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 2 सितबंर को होगा। इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पाक कप्तान बाबर आजम अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहे। बाबर अपना खाता नहीं खोल सके और तीन गेंदों में पवेलियन लौट गए।
शून्य पर आउट हुए बाबर आजम
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच श्रीलंका में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फखर जमान (2 रन) के आउट होने के बाद नंबर तीन पर उतरे बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा।
मुजीब उर रहमान ने बाबर आजम को शून्य पर चलता किया। दरअसल, रहमान की अंदर आती हुई गेंद को पाकिस्तानी कप्तान समझने में नाकाम रह और बॉल पैड पर जाकर लगी। मुजीब और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा की गई अपील पर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। बाबर आजम ने डीआरएस लिया, लेकिन रिप्ले में विकेट के सामने पाए गए।
फखर-मोहम्मद रिजवान भी फ्लॉप
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। फखर 4 गेंदों का सामना करने के बाद 2 रन पर चलते बने। वहीं मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर आउट हुए।