Independence Day 2023: बेंगलुरु में बोले RSS प्रमुख, ‘दुनिया को ज्ञान देने के लिए आजाद हुआ भारत’
Independence Day 2023: बेंगलुरु में बोले RSS प्रमुख, ‘दुनिया को ज्ञान देने के लिए आजाद हुआ भारत’
बेंगलुरु, RSS chief Mohan Bhagwat। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि भारत को आजादी दुनिया को ज्ञान देने के लिए मिली है। मोहन भागवत ने आज बेंगलुरु में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बसवनगुड़ी के वासवी कन्वेंशन हॉल में तिरंगा फहराया। यहां अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख ने कहा कि ‘सनातन धर्म में सूर्य की पूजा की जाती है और यही कारण हैं कि हमें भारत कहा जाता है। ‘भा’ यहां प्रकाश का प्रतीक है।’ मोहन भागवत ने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूर्य आराधना का आयोजन बहुत सार्थक है। भारत ने दुनिया को ज्ञान देने के लिए भी आजादी हासिल की है।
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मोहन भागवत ने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ध्वज के शीर्ष पर भगवा रंग जीवन को ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ (अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो) की दिशा में ले जाने के बलिदान का प्रतीक है। ध्वज में सफेद रंग पवित्रता और बगैर स्वार्थ के काम करने का प्रतीक है। वहीं हरा रंग लक्ष्मी जी का प्रतीक है, जो बौद्धिक, आध्यात्मिक और निस्वार्थ शक्ति को पाने में मदद करता है।
भारत को सक्षम होने की जरूरत
मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया को प्रबुद्ध करने के लिए भारत को भी सक्षम होने की जरूरत है। भारत यदि ऐसा नहीं करता है तो कई ऐसी सक्रिय ताकतें हैं जो हमें तोड़ने के लिए तत्पर बैठी है। हमें सतर्क रहने और राष्ट्रीय ध्वज द्वारा दिए गए संदेश के आधार पर काम करने की जरूरत है। सभी लोगों को साथ लाने की जरूरत है ताकि बंटवारा करने वाली साजिश सफल ना हो।