स्‍वतंत्रता दिवस पर डीआइजी कमललोचन को राष्ट्रपति पुलिस पदक, मेडल पाने वाले छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों की यहां देखिए पूरी लिस्ट"/>

स्‍वतंत्रता दिवस पर डीआइजी कमललोचन को राष्ट्रपति पुलिस पदक, मेडल पाने वाले छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों की यहां देखिए पूरी लिस्ट

रायपुर Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2023 के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इन पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पदक दिया जाएगा।

भारत सरकारी की ओर से पुलिस मेडल की जारी लिस्‍ट के अनुसार छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के डीआइजी कमल लोचन कश्‍यप को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित किया गया है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 24 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को वीरता मेडल और 10 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को सराहनीय सेवा मेडल प्रदान किया गया है।

बतादें कि भारत सरकार ने पुलिस मेडल की घोषणा कर दी है। भारत सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार स्वतंत्रता दिवस, 2023 के अवसर पर कुल 954 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) 01 सीआरपीएफ कर्मियों को प्रदान किया गया है। वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) 229 को प्रदान किया गया है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) 82 को और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) 642 को प्रदान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button