छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह दिल्ली AIIMS में भर्ती, ट्वीट कर कहा- फिलहाल स्वास्थ्य ठीक

रायपुर Raipur News छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ( EX CM Raman Singh) ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने आज गुरुवार को ट्वीट कर अपने एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूं। आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहां चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं। फिलहाल स्वास्थ्य ठीक है। मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें।

चुनाव के लिए डाक्टर रमन सिंह को छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मदारी

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने वाला है। इसके मद्देनजर प्रदेश की प्रमुख पार्टियों में शामिल कांग्रेस हो या बीजेपी, दोनों ने ही पार्टियों के नेताओं को पार्टी हाई कमान नई जिम्मेदारी दे रही है। ताकि आने वाले चुनाव में वे सत्ता के लिए अपना सौ प्रतिशत दें और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा सकें। हाल ही में बीजेपी पार्टी हाई कमान ने छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले बढ़ा बदलाव किया है। पार्टी नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के तीन बड़े नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। इनमें डाक्टर रमन सिंह, डाक्टर सरोज पांडेय और लता उसेंडी शामिल हैं। अब चुनावी साल में पहली बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी के तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में चर्चाएं होने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button