अब बर्दाश्त नहीं होता, ये कहर क्यों, किस वजह से इतने परेशान हुए धर्मेंद्र

Haryana Violence Celebs Reaction: देश में सामाजिक, सांस्कृति और राजनीतिक माहौल बदल रहा है। मणिपुर की घटना के बाद अब हरियाणा में हिंसा शुरू हो गई है। प्रदेश में पुलिस की सख्त मौजूदगी है। इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा न हो।

हरियाणा विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा का बड़ा असर पड़ा है। माहौल काफी गंभीर हो गया है। अब नूहं हिंसा मामले पर कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की है। अभिनेता धर्मेंद्र और सोनू सूद की प्रतिक्रियाओं ने लोगों का ध्यान खींचा है।

धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा

धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी दो पुरानी फोटो शेयर की है। इन दो तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ये कहर..क्यों…किसलिए? बख्श दे मालिक…अब को बख्श दे…अब बर्दाश्त नहीं होता है।’ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है। एक्टर की इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

इस ट्वीट से पहले धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि अपने वतन में तेरी दुनिया में मुझे अमन, सुकून भाईचारा चाहिए। नेटिजन्स इस ट्वीट को नूहं हिंसा मामले से जोड़ रहे हैं।

जल रही थी इंसानियत- सोनू सूद

 

वहीं, कोरोना महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ना किसी का घर जला, ना किसी की दुकान, बस जल रही थी इंसानियत, देख रहा इंसान।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button