Bank Holidays In August 2023: अगस्त में कब-कब बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिए लिस्ट, फिर कीजिए प्लानिंग

अगस्त में कई अहम त्योहार हैं। राष्ट्रीय पर्व रक्षाबंधन 30 जुलाई को मनाया जाएगा।

नई दिल्ली (Bank Holidays In August 2023)। अगस्त का महीना शुरू होने जा रही है। इस महीने अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन कुल मिलाकर बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा। बैंकिंग से जुड़े अपने कामों की प्लानिंग करने से पहले अपने राज्य में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट पर जरूर नजर डाल लें।
बता दें, आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, ‘सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों में रविवार और प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित क्षेत्रीय छुट्टियों सहित सार्वजनिक छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं।’

Check the list of bank holidays for August 2023

    • 8 अगस्त (तेंदोंग लो रम फात): सिक्किम में बैंक बंद
    • 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस): पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे
    • 16 अगस्त (पारसी नव वर्ष- शहंशाही): बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा
    • 18 अगस्त (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि): गुवाहाटी में बैंक अवकाश
    • 28 अगस्त (पहला ओणम): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
    • 29 अगस्त (थिरुवोनम): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
    • 30 अगस्त (रक्षा बंधन): जयपुर और शिमला में बैंकों की छुट्टी।
    • 31 अगस्त (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल): देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश।

त्योहारों का महीना अगस्त

अगस्त में कई अहम त्योहार हैं। राष्ट्रीय पर्व रक्षाबंधन 30 जुलाई को मनाया जाएगा। इसके अलावा नागपंचमी भी इसी महीने मनाई जाएगी।

Other Bank News: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 765 करोड़ रुपए का लाभ

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के दौरान आइडीएफसी फर्स्ट बैंक को 756 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वर्ष की समान तिमाही के 474 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार लाभ में 61 प्रतिशत की वृद्धि रही है। बैंक ने बताया कि पहली तिमाही में ब्याज से शुद्ध आय 36 प्रतिशत बढ़कर 3,745 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 2,751 करोड़ रुपये थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button