केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मणिपुर में शांति की अपील करते हुए कहा कि वो ख़ुद राज्य का दौरा करेंगे : वो वहां 29 मई से एक जून तक रहेंगे
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में शांति की अपील करते हुए कहा कि वो ख़ुद राज्य का दौरा करेंगे. अमित शाह वहां पहुंच कर संबंधित पक्षों और आम लोगों से बात करेंगे.गुरुवार को इम्फाल में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया,”अमित शाह मणिपुर पहुंच कर हालात का जायजा लेंगे. वो वहां 29 मई से एक जून तक रहेंगे.”
इससे पहले अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा,”अदालत के फ़ैसले के बाद मणिपुर में हिंसक संघर्ष हुए. मैं दोनों समूहों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें. हर किसी के साथ इंसाफ़ होगा. मैं कुछ दिनों के भीतर खुद मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिनों तक रहूंगा. इस दौरान मैं मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए लोगों से बात करूंगा.”
मणिपुर में छिटपुट हिंसा जारी है. गुरुवार को ताजा हिंसा की घटना में एक शख्स को गोली मार दी गई कई घर जला दिए गए. इस महीने की शुरुआत में मैतेई और कुकी लोगों के बीच भड़के हिंसक संघर्ष में कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है.
कई हजार लोग विस्थापित हुए हैं. पूरे राज्य में 2000 से अधिक घर जला दिए गए हैं. हिंसा के बाद राज्य में सेना तैनात की गई है.राज्य में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने की संभावना के बाद तनाव भड़का था. अदालत फैसले से मैतेई समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा मिलने के संभावना के बाद कुकी समुदाय से उनकी भिड़ंत हुई.कुकी समुदाय के लोगों को डर है कि इससे मैतेई समुदाय के लोगों को उन इलाकों में भी जमीन खरीदने की इजाजत मिल जाएगी, जो उनके लिए आरक्षित है.