भाजपा का आरोप, कांग्रेस सरकार की लापरवाही से 20 लाख किसान सम्मान से वंचित
रायपुर: केवायसी अपटेड नहीं होने की वजह से छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसानों को पीएम प्रणाम योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। छत्तीसगढ़ में 40 लाख से अधिक पंजीकृत किसान हैं। इनमें से लगभग 21 लाख किसानों को ही सम्मान निधि का लाभ मिल पा रहा है।
कांग्रेस शासन की लापरवाही और दुराग्रह के कारण 20 लाख से अधिक किसान यहां सम्मान निधि से वंचित हैं। यह किसानों का अपमान है। कांग्रेस सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह केवायसी आदि की कार्यवाही पूर्ण कर आंकड़े दिल्ली भेजे, लेकिन जान-बूझ कर इस काम में भूपेश सरकार लापरवाही कर रही है ताकि प्रदेश के किसानों को केंद्र की योजना का लाभ नहीं पहुंचे। न केवल सम्मान निधि में बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी कांग्रेस ऐसा ही दुराग्रह का परिचय दे रही है। अपना राज्यांश बचाने कांग्रेस सरकार क्रूर मजाक कर रही है। अभी तक फसल बीमा की अधिसूचना भी जारी नहीं की गई है।