Raipur: दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपित एक साल बाद गिरफ्तार, पुलिस ने अब तक महिला सहित 13 आरोपितों को दबोचा
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Raipur Crime News: एक साल से फरार दोहरे हत्याकांड के आरोपित सौरभ तिवारी को पुलिस ने दबोच लिया है। पंडरी थाना पुलिस ने इस मामले कुल 13 आरोपितों की गिरफ्तारी की है। इनमें एक महिला आरोपित भी शामिल है।
वर्ष 2023 में थाना पंडरी में प्रार्थी झुरूराम निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दलदल सिवनी बिजली आफिस के सामने रहता है। 16 जनवरी की रात शोरगुल सुनकर बाहर निकला वहां पर उपस्थित लोगों में किसी ने बोला कि गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को चाकू मारकर घायल कर दिए हैं।
दोनों घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनों की इलाज के दौरान मौत हाे गई थी। गोकुलनंदन साहू, दीपक साहू व उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की थी।
प्रकरण में पूर्व में महिला आरोपित सहित कुल 12 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। प्रकरण में आरोपित सौरभ तिवारी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। लगातार वह वह अपनी लोकेशन बदलकर रह रहा था। इसी दौरान सौरभ की रायपुर में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया।