NCW ने ट्विटर इंडिया को दिया निर्देश, फौरन हटाएं मणिपुर की महिलाओं का वीडियो
Manipur Women: मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों से महिलाओं के हैवानियत के वीडियो ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने इस घटना को अमानवीय करार दिया है। उधर राष्ट्री महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को निर्देश दिया है कि वो इस वीडियो को फौरन हटा लें। आयोग ने चेतावनी दी है कि हैवानियत की शिकार महिलाओं की पहचान उजागर करना अपराध है और इसकी सजा मिल सकती है।
जया बच्चन ने जताया अफसोस
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये बहुत बुरा और शर्मनाक है। महिलाओं के साथ रोजाना कुछ ना कुछ हो रहा है। ये बहुत दुखद है।
मणिपुर में तनाव
महिलाओं के साथ हैवानियत वाला पुराना वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। बता दें कि वीडियो में सैकड़ों की भीड़ एक समुदाय की दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है। प्रदेश सरकार ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, विपक्ष ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है।