माह-ए-रमजान में इजरायली हमले से दहली अल-अक्सा मस्जिद, ग्रेनेड और रॉकेट अटैक में 12 घायल
नई दिल्ली. इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष के बीच इजराइली पुलिस ने बुधवार की सुबह यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद पर हमला बोल दिया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर ग्रेनेड और रॉकेट से हमले किए और परिसर में छापेमारी की। इस हमले में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद परिसर में फिलिस्तीनी धर्म उपासकों के साथ इजराइली पुलिस की तीखी झड़पें भी हुई हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइली पुलिस की छापामार कार्रवाई में 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद गाजा के साथ सीमा पार संघर्ष तेज हो गया है।
इजराइल पुलिस की यह कार्रवाई मुस्लिमों के पवित्र माह-ए-रमजान के दौरान और यहूदी फसह की पूर्व संध्या पर हुई है। इससे मस्जिद परिसर में और हिंसा भड़कने की आशंका पैदा हो गई है। इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के ताजा वीडियो में दिख रहा है कि इजराइली पुलिस बलपूर्वक मस्जिद को खाली करवा रहे हैं।
इंटरनेट पर सोशल वीडियोज में इजराइली पुलिस बल को टॉर्च की रोशनी में मस्जिद के अंदर लोगों को डंडों और राइफलों से मारते हुए दिखाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजराइली पुलिस ने भीड़ पर स्टन ग्रेनेड, रबर बुलेट का इस्तेमाल किया और मस्जिद की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिए।
उधर, इजरायली पुलिस ने एक बयान में दावा किया है कि कुछ युवाओं और नकाबपोश आंदोलनकारियों द्वारा मस्जिद में पटाखे, लाठी और पत्थर लाने की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने अल अक्सा मस्जिद में कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में घायल हुए 12 में से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संयुक्त अरब अमीरात ने इस हमले की निंदा की है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कार्रवाई के बाद फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा से कम से कम नौ रॉकेट इजरायल में उन जगहों पर दागे गए हैं। यह समूह तटीय क्षेत्र पर वर्चस्व रखता है। हालांकि, हमास ने रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन कहा कि वे अल-अक्सा पर छापे की प्रतिक्रिया थे, जहां 2021 में गाजा के साथ 10 दिनों के युद्ध की शुरुआत हुई थी।