ईद उल अजहा के मौके पर दागिस्तान के डेरबेंट जुमा मस्जिद पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उपहार में इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान दी गई.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH ईद उल अजहा के मौके पर दागिस्तान के डेरबेंट जुमा मस्जिद पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उपहार में इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान दी गई. माना जाता है कि यह रूस की सबसे पुरानी मस्जिद है. पुतिन ने इस मौके पर कहा कि कुरान मुसलमानों के लिए पवित्र है और ये दूसरो के लिए भी उतनी ही पवित्र होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, जैसा आप जानते हैं कि अन्य देशों में अलग तरह से बर्ताव किया जाता है. वे दूसरे लोगों के धार्मिक भावनाओं की कद्र नहीं करते और वे ये भी कहते हैं कि सम्मान न करना अपराध नहीं है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हमारे देश में ये अपराध है. संविधान के मुताबिक भी और रूसी संघ की दंड संहिता की धारा 282 के तहत भी.