प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट l आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को मानसून छत्तीसगढ़ में पहुंच गया. मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान गिरावट आई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मानसून की एंट्री हो गई है. साल 2022 में मानसून की एंट्री 13 जून को हुई थी लेकिन इस साल मानसून 10 दिन देरी से छत्तीसगढ़ पहुंचा है. पिछले 20 दिनों से भीषण गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे, लेकिन मानसून पहुंचने से अब लोग राहत महसूस कर रहे हैं. गुरुवार और शुक्रवार दो दिनों के दौरान प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान में 7 से 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दो-चार दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. शुक्रवार 23 जून को मानसून की उत्तरी सीमा रत्नागिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर है.
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री हो गई है. दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ उत्तर पश्चिम ओडिशा, गंगेटिक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री हो गई है. दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के कुछ भाग झारखंड, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ और भागों में पहुंचने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. – मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू